आई.सी.सी विश्व कप 2019 का आगाज हो चुका है 30 मई से लेकर 14 जुलाई तक मैच खेले जायेंगे। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें जहां अपने-अपने पसंदीदा स्टार क्रिकेटरों पर रहेगी, वहीं तमाम क्रिकेटर जिस ट्राॅफी के लिए आपस में भिड़ेगे, उसकी हैसियत भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।
11 किलोग्राम वजनी और 60 सेंटीमीटर ऊंची विश्व ट्राॅफी के बारे में क्या आपको पता है, कि यह ट्राॅफी मात्र आंरिजनल ट्राॅफी की काॅपी भर है। आपको शायद यकीन न हो लेकिन यह सत्य है, कि आई.सी.सी विश्व कप की आंरिजनल ट्राॅफी संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में स्थित आई.सी.सी के मुख्यालय में रखी है, जो कि असली सोने चांदी से निर्मित है और विश्व कप जीतने वाली टीम को आंरिजनल ट्राॅफी की काॅपी दी जाती है।
Facebook Comments