जैसा कि आप सभी जानते है कि ए.आई.एस.बी(AISB) ने देश के समस्त सराफा व्यापारियों(Bullion Traders) की समस्या को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर माह से अपना अखबार शुरू कर दिया था और हमारे पिछले 2 अखबार के एडिशन को उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के कई सराफा व्यापारियों का काफी समर्थन भी मिला | अब ए.आई.एस.बी.अखबार(AISB NEWSPAPER)के 3rd एडिशन के लांच होने पर इन प्रदेशो के विभिन्न शहरो के सराफा व्यापारियों खासकर इस बार मथुरा(Mathura) के सराफा बाज़ार से सम्बन्धित व्यापारियों में बहुत उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है |
जैसा कि आप सभी जानते है कि ए.आई.एस.बी अपने लक्ष्य “एक भारत, एक सराफा बाजार ,एक सराफा कमेटी” को पूरा करने के लिए रात-दिन आगे बढ़ रहा है |जैसा कि आप सभी जानते है कि हमने अपने सपने को साकार करने के लिए अपने सराफा व्यापारियों की सुविधा हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया था www.allindiasarafabazaar.com और आज अपने उसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहे है जिसमे हमे सराफा व्यापारियों का समर्थन भी लगातार मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा |
आप हमारे न्यूज़पेपर को नीचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है :-