आगरा – पिछले कुछ दिनों से ईरान(Iran) और अमेरिका(America) के बीच चल रही तनातनी से आगरा मंडल(Agra District) के सराफा व्यापारियों(Bullion Traders) में काफी हलचल मची हुई है |यहाँ के सराफा बाज़ार(Sarafa Bazar) के व्यापारियों के अनुसार अगर इन दोनों देशो में तनाव और बढ़ता है तो आने वाले सहालगो में सराफा कारोबार को झटका लग सकता है क्योंकि अगर इन दोनों देशो में युद्ध होता है तो आभूषणों की कीमते बढ़ने के पूरे आसार है जिससे लोग सहालग के दौरान कम खरीददारी करेंगे और इससे सराफा व्यापारियों का बहुत नुकसान होगा |
इस #SarafaBazarNews को भी पढ़े :- पूरे आगरा मंडल(Agra Division) के सराफा व्यापारियों(Bullion Traders) पर आयकर(Income Tax) और सेल्स टैक्स(Sales Tax) विभाग की कड़ी नज़र
पहले ही नोटबंदी और जीएसटी के कारण सराफा बाज़ार की कमर टूटी पड़ी है और कारोबार बहुत सुस्त चल रहा था |ऐसे में यदि इन दोनों देशो में युद्ध की नौबत आती है तो ये सराफा व्यापार के लिए बहुत चिंता की बात होगी |