मुंबई — महाराष्ट्र में PMC घोटाले के बाद एक और घोटाला लोगो के सामने आया है जिसमे मुंबई के मशहूर गोडविन ज्वेलर्स (Godwin Jewellers)के मालिक कई निवेशकों को मोटे रिटर्न का वादा कर उनके करोड़ो रुपये लेकर फरार हो गये है। इस मामले में पुलिस ने शोरूम के मालिकों के खिलाफ करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार इनके मुंबई, पुणे समेत 13 शहरों में ज्वेलरी आउटलेट है और इनके मालिक के नाम सुनील कुमार और सुदेश कुमार हैं। इन लोगों ने निवशको को ठगने के लिए दो स्कीम चला रखी थीं जिनमें ये लोग निवेशको से 2 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक का निवेश करवाकर डबल मुनाफा देने का वादा करते थे |निवेशको को इनकी ठगी का तब पता चला जब दीपवाली और धनतेरस पर इनके सारे शोरूम पर ताले लटके मिले |
आल इंडिया सराफा बाज़ार (AISB)का इस न्यूज़ को प्रकाशित करने का मकसद यहीं बताना है कि ए.आई.एस.बी. न्यूज़ सराफा व्यापारियों की हितो की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ है पर यदि कोई सराफा से सम्बंधित व्यापारी आम लोगो के साथ कुछ गलत या गैरकानूनी काम करता है तो हम आम लोगो के हितो की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ भी खड़े है |