नई दिल्ली – कल आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में अदालत ने आरोपी पी चिदंबरम (P Chidambaram) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अब उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में रहना होगा |
चिदंबरम को तिहाड़ की जेल नं. 7 में एक अलग सेल में रखा गया है | कल रात जेल में उन्हें रोटी, दाल और सब्जी दी गई और आज सुबह चाय और साथ ही उन्हें वेस्टर्न टॉयलेट भी उपलब्ध कराया गया है |जेल में उन्हें लाइब्रेरी और टेलीविज़न देखने की भी सुविधा जेल प्रशासन ने उन्हें उपलब्ध कराई है |इन सबके अलावा उन्हें और कोई खास सुविधा जेल प्रशासन द्वारा नही दी गई है | जेल के नियमो के अनुसार उन्हें रोज 6-7 बजे के बीच सुबह एक आम कैदी की तरह जागना होगा |
Facebook Comments