आगरा — इस कड़कड़ाती ठंड में सहालग(Wedding) शुरू होते ही पूरे आगरा मंडल(Agra Division) के सराफा बाजार(सराफा Bazar) में रौनक बढ़ने लगी है। सोना(Gold) और चांदी(Silver) के बाजारों में पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी दिखाई दे रही है। लोग उपहार देने के लिए सोने और चांदी के नए डिजाइनों के आभूषण(Jewellery)की जमकर खरीदारी कर रहे हैं |बृहस्पतिवार को सोने और चांदी में आए उछाल के बाद भी विवाह समारोह की तैयारियां शुरू कर चुके परिवार डिजाइनदार आभूषणों की बुकिंग करा रहे हैं। पूरे मंडल के सराफा व्यापरियों (Sarafa Traders) का कहना है कि बाजार में चार-पांच दिन से बहुत तेजी दिखाई दी है और लगभग हर रोज बाजार में एक करोड़ से डेढ़ करोड़ का कारोबार हो रहा है जिससे व्यापारियों में बहुत जोश और ख़ुशी है |
आगरा मंडल से सम्बन्धित #SarafaNews के लिए हमारे पोर्टल #AllIndiaSarafaBazar पर विजिट करना ना भूले |