ए.आई.एस.बी. ने देश के समस्त सराफा व्यापारियों की सुविधा के लिए बुलियन मार्केट सर्विस(Bullion Market) का आप्शन अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.allindiasarafabazaar.com पर लांच कर दिया है जिसके जरिये सराफा से सम्बंधित व्यक्ति पूरे भारत के सोने और चांदी के हाजिर बाजार भाव और साथ में हर शहर के बुलियन के सर्टिफाइड हाजिर भाव भी देख सकता है |हमने व्यापारियों की सुविधा के लिए बुलियन मार्केट एप्लीकेशन भी लांच कर दिया है जिसका सराफा व्यापारी एंड्राइड वर्जन गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस वर्जन उसके एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |इसकी एक ख़ास बात और है कि ये देश का अभी तक का एकमात्र एप है जो आपको हर शहर के बुलियन के सर्टिफाइड हाज़िर भाव की जानकारी प्रदान कर रहा है |
Facebook Comments