आगरा — ए.आई.एस.बी.(AISB) अपने विजन (एक भारत एक सर्राफा बाजार एक सर्राफा कमेटी) की ओर बढ़ते हुए 6 सितम्बर 2019 को पूरे उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के लिए अपना पहला अखबार लॉन्च किया है |हमारे इस कदम की व्यापारियों ने बहुत प्रशंसा की है | हमारे अखबार के पहले प्रकाशन पर व्यापारियों में बहुत उत्साह और ख़ुशी का माहौल है |
हमारा लक्ष्य इस अखबार के जरिये आम जनमानस तक व्यापारियों से समबन्धित खबरे पहुँचाना है जैसे सराफा न्यूज़,मार्केट न्यूज़ आदि |हमारा लक्ष्य है कि हम अपने इस अखबार के जरिये सरकार तक व्यापारियों को उनके व्यापार में होने वाली हर छोटी-बड़ी परेशानियों के सम्बन्ध में जानकारी पहुँचा सके |सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में लिए गये निर्णय की जानकारी व्यापारियों तक पहुंचे |आप हमारे इस अखबार के जरिये ए.आई.एस.बी. द्वारा व्यापारियों के हित में दी जाने वाली अन्य सेवाओ के बारे में भी जान सकेंगे |
जानकारी होने पर आप भी ए.आई.एस.बी. का मेंबर्स बनकर हमारी इन सेवाओ का फायदा अपने व्यापार के लिए उठा सकते है |हमने इस अखबार को लॉन्च करने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.allindiasarafabazaaar.com अपने व्यापारी भाइयो के लिए शुरू कर दी थी जिससे हम व्यापार और उससे सम्बंधित खबरे लोगो तक पहुंचाते थे और लोगो द्वारा हमारी वेबसाइट को मिले इतने प्यार और सम्मान को देखते हुए आज हमने अपना पहला अखबार भी प्रकाशित कर दिया है |