जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध घटाने और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है। पाकिस्तान के इस फैसले के बाद दोनों देशो में व्यापार बंद हो जाएगा और पाकिस्तान सरकार के इस फैसले का असर पाकिस्तान के नागरिकों पर पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान कई जरूरी वस्तुओं का आयात भारत से ही होता है जबकि भारत पाकिस्तान पर कम निर्भर है।
यह दावा भारतीय व्यापार विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की तरफ से राजनयिक संबंध घटाने की घोषणा के बाद किया। भारत सरकार के काश्मीर मुद्दे पर निर्णायक फैसले के बाद पाकिस्तान सरकार ने भी अपनी संसद और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपात बैठक बुलाई और बयान जारी कर भारत से राजनयिक रिश्ते घटाने और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की |
Facebook Comments