नई दिल्ली – शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे से उन्हें सांस लेने में दिक्कत और छाती में दर्द की शिकायत होने लगी जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया |
उन्हें एम्स के कार्डिएक न्यूरो सेंटर में स्थित वीवीआईपी वार्ड में भर्ती किया गया है जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में उनका फिलहाल इलाज चल रहा है और उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है |एम्स में भर्ती उनके भर्ती होने के बाद उनका हाल जानने के लिए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित कई वरिष्ठ नेता एम्स पहुंचे। इससे कुछ माह पहले ही उनका किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। अभी एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है |
Facebook Comments