पिछले 3 दिन से न्यू आगरा क्षेत्र बाइक से लूट करने वाले 2 चोरो को गिरफ्तार किया है जबकि इनके तीसरे साथी की पुलिस अभी तलाशी कर रही है |न्यू आगरा पुलिस ने इन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया |पुलिस को इनके पास से सोने की चेन,तमंचा और 2 चोरी की बाइक मिली है |पुलिस के अनुसार इन्ही बदमाशो ने 15 सितम्बर को हीराबाग में महिला से चेन लूटी,इसके बाद 16 सितम्बर को खंदारी में सीओ की पत्नी की चेन लूटी और फिर 17 सितम्बर को दयालबाग में एबीआरसी कुसुम के गले से चेन लूटी थी |
और भी हिंदी न्यूज़ पढ़े :- रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी के यहाँ लाखो की हुई चोरी
Facebook Comments