बीते 13 माह बाद भी आगरा पुलिस लोहामंडी के गजानन नगर में डॉ बेनी माधव गोयल के यहाँ दिनदहाड़े हुई 35 लाख की डकैती के केस को सुलझा नही पाई है |ये लूट बदमाशो ने 30 जुलाई 2017 को दिनदहाड़े डॉक्टर के घर में घुसकर उनके परिवार के सभी लोगो को बंधक बनाकर अंजाम दी थी |घटना के 10 माह बाद पुलिस को उनकी पत्नी से लूटे गये मोबाइल की बरामदगी भी हो गई जिसकी लोकेशन मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में मिली थी |किन्तु इतना अहम सुराग भी मिलने के बाद पुलिस इस डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो तक नही पहुँच सकी |
अन्य समाचार :- जेडएसओ की लापरवाही से आगरा में रोज हो रही डीजल की चोरी
Facebook Comments