मथुरा — पुलिस को बुधवार की तड़के 4:30 मथुरा(Mathura) के प्रसिद्ध सराफा व्यापारी(Bullion Trader) आरएस बुलियन कंपनी(RS Bullion Company) के मालिक नीरज अग्रवाल की उनकी पत्नी और बेटी समेत लाशें बंद कार में यमुना एक्सप्रेसवे(Yamuna Expressway) पर वृंदावन कट (माइल स्टोन-105) के पास झज्जर अंडरपास के नीचे मिली है जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है जिसको इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती कराया गया है | सबको गोली लगी हुई थी |पुलिस को उनकी गाड़ी में से लाइसेंसी पिस्टल और सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के अनुसार कारोबारी परिवार के संग ससुराल जगन्नाथपुरी (मथुरा) से दिल्ली के मयूर विहार लौट रहे थे |
इससे सम्बन्धित इस #HindiNews को भी पढ़े :- आरएस बुलियन से जुड़ी एक और फर्म पर व्यापार कर छापा, कई दस्तावेज जब्त
पुलिस पहले इसे आत्महत्या मानकर चल रही थी |अब मृतक के साले की तहरीर पर पुलिस ने मनीष, आशीष अरोड़ा और नीरज कुमार नामक व्यक्तियों पर हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है |