मथुरा — पूरे Agra मंडल में Sarafa व्यापारी कितना सुरक्षित है वो अभी हाल ही में Mathura जिले में धनतेरस वाले दिन बदमाशो द्वारा की गई लूट की घटना से पता चलता है जिसमे बाइक सवार बदमाशो ने दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था की धता बजाते हुए सराफा व्यापारी से एक लाख पांच हजार रुपये नकद और दो किलो चांदी लूट ली । घटना के वक़्त पीड़ित सराफा व्यापारी सुभाष अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था कि तभी नशीटी रोड पर मांट की तरफ से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे रोक लिया और मारपीट कर उससे सारी नकदी और चांदी लूट ली |घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई और बदमाशो की तलाश भी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली ।
Facebook Comments