लखनऊ – लखनऊ(#Lucknow) पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए ये जानकारी दी है कि आज के समय में शहर का सराफा बाज़ार(#SarafaBazar) सोने(#Gold) व चांदी(#Silver) के अवैध कारोबार की बड़ी मंडी बन चुका है और यहाँ बहुत बड़े स्तर पर विदेशों से लाये गये अवैध सोने व चांदी की तस्करी हो रही है।
पिछले दिनों में कई बार एयरपोर्ट पर तस्करी कर ला रहे सोने के साथ दर्जनों लोग पकड़े जा चुके हैं।पुलिस के मुताबिक सराफा बाजार के कई बड़े कारोबारी इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।पुलिस को इससे सम्बन्धित जानकारी तब प्राप्त हुई जब पुलिस ने कुछ दिन पहले चेकिंग के दौरान कृष्णानगर क्षेत्र से दो युवको को 43.28 लाख रुपये नकदी व 26.48 लाख रुपये का सोना सहित गिरफ्तार किया |
इन्होने पूछताछ के दौरान शहर के कई बड़े सराफा कारोबारियों के नाम बताये है|इसके अलावा उन्होंने पुलिस को दिल्ली व मेरठ के कई कारोबारियों के नाम भी बताये है |अब पुलिस आयकर विभाग के साथ मिलकर ऐसे सभी सराफा व्यापारियों पर कारवाई की तैयारी कर रही है |
और अधिक #sarafaBazarNews के लिए हमारे आधिकारिक पोर्टल #AISBNEWS पर विजिट करना ना भूले |