आगरा – आख़िरकार आगरा पुलिस(#AgraPolice) ने बहुचर्चित शमसाबाद के सर्राफ दंपती हत्याकांड(#SarafCoupleMurderCase) में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है |
पुलिस के अनुसार 27 जनवरी को शमसाबाद(#Shamsabad) के मोहल्ला हरसहाय खिड़की में सर्राफ मुकलेश गुप्ता और उनकी पत्नी लता गुप्ता की हत्या कस्बे के ही परचून व्यापारी कपिल गुप्ता और ऑटो किराए पर देने वाले उसके दोस्त ओम बाबू राठौर ने मिलकर की थी |उन दोनों पर कुल 18 लाख का कर्ज हो गया था और इसी कर्ज को उतारने के लिए इन दोनों आरोपियों ने इस अपराध की साजिश रची और इसे अंजाम दिया |
इस मामले में हमे पुलिस की कारवाई की थोड़ी तारीफ़ भी करनी चाहिये जिसमे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके खुलासे के लिए इतनी तत्परता दिखाई और इस घिनौने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को धर दबोचा |पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 किलो सोना, 24 किलो 700 ग्राम चांदी, 13 लाख 50 हजार कैश (कुल मिलाकर चार करोड़ 75 लाख ) बरामद का माल भी किया है जो कि आरोपियों ने सर्राफ दंपती की हत्या के दौरान उनके घर से लूटा था |अभी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की पूरी जांच के लिए एक एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया है | इस हत्याकांड के बाद जिले के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश पैदा हो गया था जिसे लेकर एक बड़े आंदोलन की तैयारी भी व्यापारियों द्वारा की जा रही थी क्योंकि शमसाबाद में आजतक ऐसा जघन्य कांड कभी नही हुआ और व्यापारियों में इसी बात को लेकर बहुत गुस्सा भर रहा था और उन्होंने पुलिस को 72 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड के खुलासा करने की मांग की थी |