लखनऊ-सीमा शुल्क विभाग की टीम ने बुधवार को अमौसी के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शारजाह से आ रहे चार तस्करों को दबोच लिया।
इनके पास से विदेशी सोने की चेन बरामद हुई है। विभाग का आकलन है कि चेन की कीमत 14.28 लाख रुपये है। ये तस्कर सोने की चेन को शर्ट एवं पतलून में छिपा कर लाए थे। बुधवार को फ्लाइट लखनऊ पहुंची और बिहार के गोपालगंज अमलेश कुमार, सुशील कुमार निवासी और सीवान निवासी मृत्युंजय कुमार व कृष्ण कुमार को पकड़ लिया गया।
तलाशी में 400 ग्राम विदेशी सोने की चेन बरामद हुई। जिनको पूछताछ के लिए कार्यालय लाया गया। यह तस्कर दुबई में एक ही कंपनी में काम करते थे, जो परिचित भी हैं। ये अवैध रूप से सोने की चेन ला रहे थे जिनके पास कोई चालान नहीं था। सीमा शुल्क से बचने के लिए सोने की चेन को शर्ट व पतलून में छिपाकर रखे थे।
Facebook Comments