ग्वालियर-कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुलाब मार्केट में चैकीदार की हत्या कर दो दुकानों से नगदी चोरी करने वाले नंदकिशोर उर्फ निखिल संखवार की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के छह मामलों का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए हैं। चैकीदार मोतीराम द्वारा चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी थी।
थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया आरोपी नंदकिशोर उर्फ निखिल (18) पुत्र प्रकाश संखवार निंबालकर की गोठ शर्मा आरा मिल के पास से टिल्लू पंप व पीतल व तांबे के बर्तन बरामद किए है। इसके अलावा लोहिया बाजार से चोरी किए दो सिलेंडर, बालाबाई के बाजार से कृष्णा टेडर्स सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्के, दर्जीओली से चुराए गए आर्टिफिशियल गहने, आटो से चोरी किए सोने के टाप्स व पर्स और मोर बाजार से चुराया गया तांबे के पांच फन वाले नाग को भी बरामद कर लिया है।
हत्या के आरोपी ने कबूली 6 चोरी, गहने बरामद
Facebook Comments