देवास-सराफा बाजार में बुधवार-गुरुवार की रात्रि सोने-चांदी के व्यापारी दिलीप हीरालाल सोनी के निवास व दुकान में चोरी गई। चोर जेवरात सहित अन्य सामग्री चुरा ले गया। पुलिस के अनुसार फरियादी ने बताया कि उसके घर व दुकान के पीछे की खिड़की व जाली तोड़कर चोर ने प्रवेश किया व अलमारी में रखे जेवर चुरा लिए।
फरियादी और उसका परिवार ऊपरी मंजिल पर निवास करते हैं। रात में चोर ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुआयना कर पंचनामा बनाया है। इस दौरान खोजी कुत्ते का उपयोग किया गया। वह नगर के बाहर नृसिंह घाट तक गया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।
Facebook Comments