मथुरा — पुलिस ने 28 सितंबर को शहर में दलपत खिड़की निवासी कपड़ा व्यापारी जुगल किशोर के बंद मकान में घर से हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को इस चोरी का खुलासा करते हुए दिनेश उर्फ टोरी यादव निवासी मोहल्ला दलपत खिड़की को पकड़ा है जो कि उनका पड़ोसी है |
घटना के दिन पीड़ित अपने परिवार के साथ बाहर गये हुए थे |बस आरोपी ने इसी मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी टैक्सी ड्राइवर दिनेश उर्फ टोरी यादव से 83 लाख रुपये के जेवरात और नकदी बरामद की है।पुलिस को तब उस पर शक हुआ जब पड़ोस का रहने वाला आरोपी टैक्सी ड्राइवर अचानक कार खरीद लाया |इसके पुख्ता सुबूत पुलिस ने जुटाए तो हकीकत से पर्दा हट गया। कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर ने हेरा-फेरी फिल्म देखकर चोरी के माल को अपने घर के कमरे में गड्ढा खोदने के बाद फर्श के नीचे दबा दिया था |