जम्मू-छन्नी हिम्मत इलाके में चोरों ने शिव मंदिर में सेंध लगा कर वहां से मूर्ति पर चढ़े जेवरात और दानपात्र में पड़ी नकदी को चुरा लिया। मंदिर कमेटी की शिकायत पर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध जबरन किसी के भवन में घुसने और चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया गया।
चोरों ने इस वारदात को छन्नी हिम्मत इलाके में अंजाम दिया। वीरवार सुबह रोज की तरह स्थानीय लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को टूटा हुआ पाया। मंदिर के अंदर जा कर देखा तो माता की मूर्ति पर चढ़ी सोने की नथ गायब थी। इसके अलावा दानपात्र को तोड़ कर उस पर से नकदी भी चुरा ली गई। घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सबूतों को जुटाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Facebook Comments