मुंबई – मुंबई पुलिस ने इंडियन बैंक की धारावी शाखा में कार्यरत रामास्वामी नडार को सरकारी बैंक में 3.77 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है | पुलिस के अनुसार उसने पिछले दो साल में फर्जी ग्राहकों को स्वर्ण ऋण के लिए जरूरी ‘वैल्यू सर्टिफिकेट’ जारी कर बैंक से धोखाधड़ी की। इसके लिए उसने पहले नकली सोना खरीदा और फिर इसके जरिए बैंक से ऋण उठाने के लिए 12 लोगों को तैयार किया। इन लोगों ने बैंक आकर नकली सोना जमा कराया और नडार ने उन्हें ‘वैल्यू सर्टिफिकेट’ थमा दिए।
सर्टिफिकेट मिलने के बाद फर्जी ग्राहकों को 3.77 करोड़ का ऋण मिल गया और फिर आरोपी ने इनसे यह पैसा ले लिया। जब हाल ही में बैंक प्रबंधन ने लॉकर में रखे सोने को देखा तो उन्हें यह नकली मिला और तब उनको पूरे मामले की जानकारी हुई ।इसके बाद बैंक ने मामले की धारावी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने जब नडार से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया |