यमुनानगर-छोटाबांस में एक बेटे ने ही अपने घर मे ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी व सोने चांदी के गहने चुरा लिए। पुलिस ने घर मे चोरी करने वाले बेटे के विरूद्व उसकी मां की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। आरोपी को उसकी विधवा मां ने बेदखल किया हुआ है।
गांव की सलोचना देवी ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसके बेटे मोहन ने मकान के ताले तोड़कर घर से 25 हजार रुपए नकद, सोने की बालियां व चांदी के गहने चुरा लिए हैं। उल्लेखनीय है कि 23 जून को सुलोचना देवी के घर मे रात के समय चोरी हुई थी। उस समय उसने अपने बेटे मोहन को घर से भागते देखा था लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सलोचना ने डीजीपी को मामले से अवगत करवाया था। तब पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Facebook Comments