पटना-खगौल गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने लेखानगर स्थित दवा कारोबारी बबलू मिश्रा के फ्लैट का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली. घटना थाना क्षेत्र के हरी कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट के 503 नंबर फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने करीब ढाई लाख के जेवरात समेत एक लाख 20 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले कि जांच में जुट गयी है.
जानकारी देते हुए व्यवसायी बबलू मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा ने बताया कि पति सुबह ऊर्जा नगर स्थित दवा दुकान चले जाने के बाद रोज की तरह वह दोपहर 11 बजे अपने फ्लैट में ताला बंद कर पुत्र आदित्य व पुत्री राधिका को स्कूल से लाने के लिए चली गयी थी. 20 मिनट बाद लौटने पर फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा तो सकते में आ गयी, घर के अंदर जाकर देखा तो तीन कमरे में रखी अलमारी व सूटकेस टूटा हुआ था साथ ही कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसकी सूचना पति को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपार्टमेंट के गार्ड को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.