फरीदाबाद-आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए कीमती सामान चुरा लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रेम नगर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को वह परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था।
रविवार को जब वह लौटकर आया तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त हालत में था। जांच करने पर पता चला कि चोर उसके घर से सोने का नेकलेस, चूड़ी, लैपटॉप, सोने की चेन, मंगलसूत्र के अलावा चांदी की जूलरी व 70 हजार रुपये चुरा कर फरार हो गए है।
Facebook Comments