आगरा – पुलिस को उस वक़्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने शहर में सक्रिय बाबरिया गिरोह के सरगना को धर दबोचा |शहर में पहचान छिपाकर परिवार के साथ रह रहे बाबरिया गिरोह के सरगना को रेंज साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।पुलिस को बाबरिया गिरोह के शहर में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। वो गिरोह के सरगना और सदस्यों की लगातार तलाश कर रही थी कि तभी एक गुप्त सूचना पर शनिवार रात को टीम ने मूल रूप से भरतपुर के चिकसाना में आजाद नगर निवासी राजकुमार बाबरिया को गिरफ्तार कर लिया।
वो करीब पांच वर्ष से जगदीशपुरा के दहतोरा में राजकुमार लोधी बनकर परिवार के साथ रह रहा था। पुलिस के अनुसार राजकुमार लम्बे समय से शहर में घरों की रेकी करने के बाद अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को बाहर से बुलाता था जो वारदात करने के लिए ट्रेन से यहां आते थे और वापस चले जाते थे। पुलिस ने उससे भारी मात्रा में सोने और चांदी के गहने और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।