भोपाल-इंदिरा गांधी अस्पताल में पदस्थ एक महिला चिकित्सक के पर्स से सोने का कड़ा चोरी हो गया। घटना शनिवार दोपहर को हुई। चोरी का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तलैया पुलिस के मुताबिक डॉ.आभा जिंदल पत्नी सुशील जिंदल (59) अरेरा हिल्स स्थित ग्रीन मिडोस कॉलोनी में रहती हैं। वह इंदिरा गांधी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। शनिवार दोपहर को वह ड्यूटी पर थी। करीब 1ः30 बजे वह टेबल पर अपना पर्स रखकर राउंड पर चली गईं। कुछ देर बाद लौटीं तो देखा कि पर्स में रखा सोने का कड़ा नहीं था। चोरी गया कड़ा 60 हजार रुपए का बताया गया है।
Facebook Comments