मथुरा — जिले के कोसीकलां कस्बे में सोमवार दोपहर को उस वक़्त तहलका मच गया जब कस्बे के एक सराफा (Sarafa) व्यापारी की दुकान पर ग्राहक बनकर आये लुटेरों ने करीब पांच लाख कीमत के सोने के जेवरात(Gold Jewellery) दिखाने के लिए मांगे और उन्हें लूट कर भाग निकले। भीड़ से बचने के लिए बदमाशो ने खुद ही चोर- चोर का शोर मचा दिया। पीड़ित सराफा व्यापारी का नाम सुभाष अग्रवाल है जिनकी कस्बे के सराफा बाज़ार में दुकान है |उन्होंने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है जब एक युवक ग्राहक बनकर आया और सोने के जेवरात देखने के बहाने पूरी जेवरात से भरी डिब्बी लेकर चलने लगा। जब व्यापारी ने उसे टोका तो उसने दो हजार का नोट दिया और कहा कि वह दिखा कर अभी आ रहा है और डिब्बी लेकर दुकान से बाहर चला गया और दुकान के पास खड़े स्कूटी सवार अपने साथी के साथ बैठकर बाजार की ओर भाग निकला और जब सुभाष ने बाजार में शोर मचाया तो बदमाशों ने भी चोर-चोर का शोर मचा दिया। इससे अन्य लोग भ्रमित हो गए और बदमाश भाग निकले। ये पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश कर रही है |
ग्राहक बन कर आये बदमाशो ने सराफा व्यापारी से की लाखो के जेवरात की लूट
Facebook Comments