बिजनौर-सराफा करोबारी की घर चोरी ने पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया है, चोर कारोबारी के घर से लाखो ने जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गये। पुलिस को फोन पर सूचना दी, जिसपर पुलिस ने घटनास्थल पर पहंुचकर मुआयना शुरू कर दिया है।
सराफा कारोबारी निपेंद्र वर्मा ने बताया कि वे अपनी चैक बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर थे। बुधवार को प्रात 11ः30 बजे उनकी पत्नी मोहल्ला नादेहिंद स्थित मकान में ताला लगाकर चली गईं। निपेंद्र की पुत्री लगभग दो बजे स्कूल से वापस लौटी तो घर का ताला खुला हुआ था तथा अंदर अलमारी सहित सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलते ही निपेंद्र घर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर दिनदहाड़े हुई चोरी की जानकारी ली। परिजनों ने डेढ़ लाख रुपये की नगदी, पांच सोने की अंगूठी, दो सोने के टॉप्स व अन्य सामान चोरी होने की जानकारी दी। पुलिस आसपास के कैमरों को खंगालकर चोरों की तलाश कर रही है। लाखों की चोरी प्रकरण में नजदीकी जानकार या किसी पड़ोसी का हाथ होना माना जा रहा है।