मथुरा – आज भले ही Mathura में चांदी(Silver) का कारोबार गिरता जा रहा है पर इन तीज त्योहारों के समय पर देश के विभिन्न राज्यों के मंदिरों से ठाकुर जी के भोग प्रसाद के लिए उपयोग होने वाले चांदी के बर्तनों का खूब आर्डर मथुरा के चांदी व्यापारियों के पास आ रहा है |आज भी ठाकुर जी के अनुयायियों द्वारा भोग लगाने के लिए जो चांदी के बर्तन उपयोग होते है वो मथुरा में ही आर्डर देकर बनवाये जाते है |चांदी के बर्तनों की इतनी विशेष मांग को देखते हुए मथुरा के व्यापारियों ने पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है |मथुरा के कारोबारियों के मुताबिक मथुरा में इस वक़्त 70 से अधिक ऐसे कारखाने है जिसमे चांदी के कारीगर अन्य राज्यों जैसे कि गुजरात,राजस्थान,दिल्ली एनसीआर आदि से आने वाले बर्तनों के आर्डर जिसमे कि चांदी के थाल,कटोरी,ग्लास,चम्मच आदि प्रमुख है,रात-दिन तैयार करने में जुटे पड़े है |
देश भर के मंदिरों में भोग प्रसाद के लिए खूब उपयोग हो रहे है मथुरा में बने चांदी के बर्तन
Facebook Comments