केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार को इसकी बात का ऐलान किया कि जनवरी 2021 से भारत(India) के सभी सुनार(Jewellers) सिर्फ हालमार्क(Hallmark) निशान वाला स्वर्ण आभूषण(Gold Jewellery)ही बेच पाएंगे। जानकारी दी जिसमे सिर्फ तीन श्रेणी- 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट के आभूषण ही बनेंगे और बेचे जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्वर्ण आभूषण पर चार निशान होंगे जिसमे पहला निशान होगा बीआईएस(BIS) का। दूसरा निशान कैरेट का होगा जो बताएगा कि आभूषण कितने कैरेट का है। तीसरा निशान हालमार्किंग सेंटर का होगा जबकि चौथा निशान आभूषण बनाने वाले का होगा। ग्राहकों को यदि शक है तो वह किसी केंद्र में जाकर डेढ़ से दो सौ रुपये देकर अपने आभूषण की जांच करवा सकेगा। इस सम्बन्ध में सरकार जल्दी ही अधिसूचना भी जारी करने वाली है । यदि कोई स्वर्णाभूषण विक्रेता इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर कम से कम एक लाख रुपये का जुर्माना और एक साल तक की कैद की सजा हो सकेगी।
सराफा बाज़ार(Sarafa Bazar) से सम्बन्धित और अधिक खबरे आप पा सकते है हमारे पोर्टल #AISBNEWS पर |