ए.आई.एस.बी. न्यूज़(#AISBNEWS) ने अपने सर्वे में देशभर के सराफा व्यापारियों(#SarafaTraders) की केंद्र सरकार(#CentralGovernment) द्वारा पेश किये गये बजट 2020(#Budget2020) को लेकर उनकी राय पूछी जो कि हमे मिली जुली दिखी |कई सराफा व्यापारियों ने बजट का समर्थन किया और इसे अच्छा ही बताया और वही कई सराफा व्यापारी पेश किये गये बजट 2020 से नाखुश दिखे |उनके मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा पेश इस बजट में सराफा व्यापार से सम्बन्धित ऐसी कोई घोषणा नही थी जिनकी व्यापारियों को उम्मीद थी जैसे सोने की आपूर्ति पर ड्यूटी कम होना,देश के विभिन्न राज्यों में ज्वेलरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए ज्वेलरी पार्क बनाना आदि |कई ऐसे भी व्यापारी थे जिनके मुताबिक केंद्रीय सरकार ने इस बजट 2020 में ना तो कोई टैक्स कम किया और ना ही कोई नया टैक्स लगाया जो कि व्यापारियों के लिए ठीक ही रहा |
रोज #SarafaNews से सम्बन्धित खबरों के लिए www.allindiasarafabazaar.com पर विजिट करना ना भूले