मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 5 जुलाई को पेश होगा। पहली बार वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण के पहले बजट से आम लोगों के अलावा सर्राफा कारोबारियों को भी काफी उम्मीदें हैं। देखने वाली बात होगी कि मोदी सरकार सर्राफा कारोबार को आसान करने के लिए वजट में क्या-क्या सुविधाएं लेकर आती है, जिससे पांच साल के अंदर सर्राफा कारोबार की स्थिति सुधर सकें। सर्राफा कारोबारियो से बातचीत में हमने पाया कि, सर्राफा कारोबारियो को मोदी सरकार से यें है उम्मीद-
1. स्पाॅट एक्सचेंज खोलने की दिशा में तेजी से काम शुरू करने के लिए सरकार रेगुलेटर स्थापित करें।
2. ज्वेलरी हाॅलमाॅर्किंग को पूरे देश में लागू किया जाये।
3. सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की मांग, फिलहाल 10 फीसदी ड्यूटी है।
4. बुलियन बैंक की स्थापना हो, गोल्ड माॅनेटाइजेशन स्कीम में सुधार की मांग
5. सरकार गोल्ड के एटीएम कार्ड शुरू करने की दिशा में काम करे।
6. 2 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी खरीदने पर पैन कार्ड दिखाना जरूरी होता है जिस वजह से खरीददार सामान खरीदने से हिचकिचाता है,
सर्राफा मांग कर रहे हैं कि इस सीमा को बढ़ाकर 5 लाख कर देना चाहिए।