फाइनेंस मिनीस्टर निर्मला सीतारमण के बजट में सोने-चांदी पर ढाई प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ा देने से 10 प्रतिशत लगने वाला यह कर अब 12.5 प्रतिशत हो गया है, जिसके कारण सोने-चांदी के दामों में सीधे तौर पर बढ़ोतरी हो गई है। इसका खास असर भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन पर दिखाई दे रहा है। क्योंकि सोने-चांदी की राखियों के दाम भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ गए हैं। बाजार में 150 रुपए से लेकर 400 रुपए तक चांदी की राखियां उपलब्ध हैं, जिनके 25 से 100 रुपए तक दाम बढ़ गए हैं। वहीं ऑर्डर पर बनने वाली 5 से 40 हजार तक की सोने की राखियों के दाम में भी 500 से 2500 रुपए तक बढ़ोत्तरी हुई है।
सर्राफा से जुड़े कारोबारियो ने बताया कि चांदी में 150 से 400 रुपए तक की राखियां उपलब्ध हैं, वहीं सोने की राखियां ऑर्डर पर बनाई जा रही हैं। सोने की राखियां ज्यादातर नवविवाहिताएं बनवाती हैं। सोने की राखियां 5 हजार से शुरू होती हैं और ब्रेसलेटनुमा राखी 40 हजार तक की बन जाती हैं। कारोबारियों ने बताया दो महीनों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में दो हजार रुपए व एक किलो चांदी पर 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में सोना 35730 रुपए 10 प्रतिग्राम तो चांदी का भाव 41 हजार रुपए प्रतिकिलो चल रहा है।