नई दिल्ली-सोने की कीमत में दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही। बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने की कीमत में गिरावट रही। सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी का भी भाव गिर गया। गुरूवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार सोना 80 रुपए नीचे गिरकर 32670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 90 रुपए गिरकर 38,330 रुपए प्रति किलो हो गया।
अगर चांदी की कीमत देखें तो सर्राफा बाजार में चांदी 90 रुपए घटकर 38,330 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
आपको जानकर हैरानी होगी, कि पाकिस्तानी में सोने की कीमत भारत के रेटो की दुगुनी है। पाकिस्तान की मुद्रा के कमजोर पड़ने से सोने के दाम 71,200 रू प्रति तोला (11.66) के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए। आल सिंध सर्राफा एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, मगलवार को सोने के दाम में 650 रू प्रति तोला उछाल आया और यह 71,200 रू प्रति तोला के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।