शिमला-धर्मपुर (मंडी) चोर से चोरी के आभूषण खरीदने वाले एक कारोबारी को धर्मपुर पुलिस ने कांगड़ा से धरा है। आरोपी 53 मील में आभूषण की दुकान करता है। मामले में पकड़े गए चोरी के आरोपी की निशानदेही और बयान के आधार पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। जबकि डेढ़ लाख के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।
गौरतलब
है कि सिद्धपुर गांव
में जनवरी महीने में लाखों की
चोरी हुई। इसमें आरोपी
को पुलिस ने धर दबोचा
था। उसकी निशानदेही और
बयानों के बाद पुलिस
ने चोरी के मामले
में एक और गिरफ्तारी
की है। पहले पकड़े
गए आरोपी की शिनाख्त पर
पुलिस ने चोरी का
सोना खरीदने वाले सोने के
व्यापारी को काबू किया
है। इसकी पहचान मुकेश
गौरी गांव कनेड डाकघर
ज्ञाना तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के
रूप में हुई है।
आरोपी 53 मील में आभूषण
की दुकान करता है। धर्मपुर
पुलिस ने इससे डेढ़
लाख से ज्यादा के
आभूषण भी बरामद कर
लिए हैं। थाना प्रभारी
धर्मपुर सूरम सिंह ने
मामले की पुष्टि करते
हुए कहा कि पुलिस
ने चोरी के सोने
के आभूषण खरीदने वाले सोने के
व्यापारी को भी हिरासत
में ले लिया है,
जिसे जल्द ही कोर्ट
में पेश किया जाएगा।